Veteran singer and multiple National Award winner SP Balasubrahmanyam died on Friday afternoon at MGM Healthcare hospital in Chennai. The 74-year-old had been hospitalised since August 5 after he was diagnosed with Covid-19. Though he tested negative on September 4, he was still on ventilator and Extracorporeal Membrane Oxygenation (ECMO) because of the condition of his lungs. Now, Crickete Fraternity pays tribute to musice legend by wearing black armband during IPL match.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीता है. दिल्ली के खिलाफ धौनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में एक दिलचस्प चीज देखने को मिली है. सभी खिलाड़ियों ने अपने बाजुओं पर काली पट्टी पहनी है. ये लगातार दूसरा मौका है, जब खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनी. इससे पहले आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में भी हमने सभी खिलाड़ियों को अपनी बांह पर काली पट्टी लगाते देखा था. दरअसल, आज महान गायक एसपी बालासुब्रमणियम सर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
#DCvsCSK #IPL2020 #MSDhoni